Minor Rape Incident in Basdhada Accused Arrested by Shahpur Police शाहपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMinor Rape Incident in Basdhada Accused Arrested by Shahpur Police

शाहपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Muzaffar-nagar News - बसधाडा के गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी युवक नाजिम को काकड़ा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 17 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
शाहपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा

क्षेत्र के गांव बसधाडा में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले में शाहपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गांव काकड़ा से गिरफ्तार किया था। क्षेत्र के गांव बसधाडा निवासी एक व्यक्ति ने कई दिन पूर्व अपनी नाबालिग पुत्री के साथ थाने में तहरीर देकर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता नाबालिग का मेडिकल परीक्षण भी कराया था। साथ ही रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशें दे रही थी। शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि आरोपी नाजिम को काकड़ा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।