...सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत तीन की मौत, दो घायल
Unnao News - औरास में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बुजुर्ग और एक ट्रक चालक शामिल हैं। पहले हादसे में ट्रक में एंगल घुसने से चालक की मौत हुई, जबकि दूसरे में कार डिवाइडर से टकराकर पलटी।...

औरास, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में चालक और बुजुर्ग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पहली घटना गुरुवार अलसुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास घटी। यहां एक ट्रक में एंगल लदा ट्रक घुसने से चालक की मौत और खलासी जख्मी हो गया। वहीं, दूसरा हादसा एक्सप्रेस-वे पर पंचमखेड़ा गांव के पास हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरा हादसा औरास-चकलवंशी मार्ग स्थित इनायतपुर बर्रा गांव के पास हुआ। साइकिल सवार बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसा-1
एंगल घुसने से चालक ने तोड़ दिया दम
जनपद एटा थाना देहात क्षेत्र के नगला शरन गांव के रहने वाले शशांक पुत्र राजेश और निघौली थाना के लक्ष्मणपुर गांव निवासी देवेंद्र आगरा से ट्रक में लोहे के एंगल लादकर लखनऊ जा रहे थे। गुरुवार अलसुबह जैसे ही वह औरास टोल प्लाज़ा के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक में पीछे से एंगल लदा ट्रक घुस गया। हादसे में एंगल घुसने से ट्रक चालक देवेंद्र और खलासी शशांक घायल हो गए। घायलों को यूपीडा की एम्बुलेंस चालक ने सीएचसी औरास पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने चालक देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि जख्मी खलासी शशांक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
घटना-2
मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पलटी कार
सिद्धार्थनगर थाना पथर बाजार के मनिकौरा गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद साथी राज कुमार के साथ कार से मैनपुरी के बेवर में रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लखनऊ आ रहे थे। इसी दौरान औरास थाना क्षेत्र के पंचमखेड़ा गांव के पास गुरुवार सुबह वाहन ने कार में टक्कर मार दी। कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इसमें कार सवार कृष्ण कुमार व राज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को सीएचसी औरास पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि जख्मी राजकुमार को सीएचसी औरास में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
तीसरी घटना
औरास थाना क्षेत्र के इनायतपुर बर्रा गांव के रहने वाले वृद्ध सुलेमान बुधवार देर रात टियर बाजार करने के बाद साइकिल से वह अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह इनायतपुर बर्रा के पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे ही थे कि इसी बीच पीछे से आ रहा बाइक सवार औरास कस्बा निवासी सुमित (23) पुत्र शंकर लाल की बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने वृद्ध सुलेमान को मृत घोषित कर दिया और प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी सुमित की हालत गंभीर देख डाक्टर ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।