सड़कों पर गोवंश का आतंक बऱकरार
Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता। आवारा गोवंश से निजात दिलाने को किए जा रहे तमाम दावे फेल
इटावा, संवाददाता। आवारा गोवंश से निजात दिलाने को किए जा रहे तमाम दावे फेल हो गए हैं। नगर से लेकर गांव तक अन्ना गोवंश का आतंक है। सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों की चपेट में आकर हादसे होते हैं। अन्ना गोवंश से फसलों की सुरक्षा को लेकर किसान चिंतित हैं।
कस्बे भर में लोग आवारा गोवंशों से परेशान हैं। हर जगह इनका झुंड दिखाई देता है। कई बार ये राहगीरों पर हमला कर देते हैं। जिससे राहगीर घायल होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान इनसे परेशान हैं। फसलों की निगरानी के लिए किसानों को रात भर जागना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि जरा सी चूक से फसल चट कर जाते हैं। प्रमुख सड़कों, हाईवे भी इनके आतंक से अछूते नहीं हैं। सड़क किनारे छुपकर बैठे गोवंश अचानक से सड़क पर आ जाते हैं। जिससे हादसे हो जाते हैं। कई बार गोवंश पकड़ने को अभियान चला लेकिन समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल सकी। कई वर्ष बीतने के बाद भी गोवंशों की समस्या जस की तस बनी हुई है। आम नागरिक हो, राहगीर हो या किसान सभी गोवंश के आतंक से पीड़ित हैं। लोगों इस समस्या से निदान की बाट जोह रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।