bokaro encounter security forces get important inputs from chhattisgarh बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग में थे नक्सली, छत्तीसगढ़ से मिले इनपुट ने सुरक्षाबलों को दिलाई सफलता, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़bokaro encounter security forces get important inputs from chhattisgarh

बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग में थे नक्सली, छत्तीसगढ़ से मिले इनपुट ने सुरक्षाबलों को दिलाई सफलता

सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में चले ज्वाइंट ऑपरेशन में दर्जनों नक्सली मारे गए थे। इनमें कुछ बड़े नक्सल सूत्रों की गिरफ्तारी भी हुई थी। इनके पास से कई अहम जानकारियां मिली थी। इसी के आधार पर कुछ और इलाकों में निकट भविष्य में ऑपरेशन संभव है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, धनबाद। मुकेश सिंहTue, 22 April 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग में थे नक्सली, छत्तीसगढ़ से मिले इनपुट ने सुरक्षाबलों को दिलाई सफलता

नक्सलियों के पशुपतिनाथ से तिरुपति तक कहे जाने वाले लाल कॉरीडोर का अहम हिस्सा रहा है गिरिडीह, धनबाद और बोकारो का नक्सल प्रभावित क्षेत्र। गोमिया, ललपनिया में सुरक्षा बलों को मिली सफलता को हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में हुई कार्रवाई से मिले इनपुट से जोड़कर देखा जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में चले ज्वाइंट ऑपरेशन में दर्जनों नक्सली मारे गए थे। इनमें कुछ बड़े नक्सल सूत्रों की गिरफ्तारी भी हुई थी। इनके पास से कई अहम जानकारियां मिली थी। इसी के आधार पर कुछ और इलाकों में निकट भविष्य में ऑपरेशन संभव है।

सूत्रों की मानें तो लुगुबुरू क्षेत्र में इनामी नक्सलियों जुटान बड़ी घटना की प्लानिंग को लेकर था। सुरक्ष बलों की सख्ती के कारण नक्सली दवाब में हैं और अपनी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। ललपनिया ऑपरेशन में मारा गया प्रयाग मांझी सेंट्रल कमेटी के साथ साथ मारक दस्ते का प्रशिक्षक भी रहा था। मालूम हो जुलाई 2013 में पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार की दुमका में हत्या में भी प्रयाग मांझी को मुख्य योजनाकार माना जाता है।

हालांकि पाकुड़ एसपी की हत्या में शामिल दो प्रमुख नक्सली सुखलाल मुर्मू उर्फ प्रवीर और सनातन बास्की उर्फ ताला को गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट से फांसी की सजा भी सुनाई गई है। मालूम हो दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर काठीकुंड के आमतल्ला गांव के समीप घात लगाए नक्सलियों ने पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार की गाड़ी पर गोलियों की बौछार कर दी थी। इस हमले में एसपी बलिहार समेत पांच जवान शहीद हो गए थे।

सारंडा जंगल में भी सक्रिय था प्रयाग मांझी

लुगू पहाड़ इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया प्रयाग माझी उर्फ विवेक पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा व कोल्हान जंगल में भी सक्रिय था। कोल्हान जंगल में दो साल से चलाये जा सर्च अभियान के दौरान ही भारी संख्या में नक्सली यहां भागे थे। प्रयाग ने भी इस दौरान लुगू पहाड़ी की ओर रुख किया था।