राहुल गांधी पर जमकर बरसे उत्तराखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कहीं ये बातें
- देश में आम धारणा बन गई है कि वे जब भी विदेश में बोलेंगे तो हमेशा राष्ट्र विरोधी और देश की छवि खराब करने वाली बात ही कहेंगे।

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में चुनाव आयोग पर बयान देकर संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब करने का प्रयास किया है।
सोमवार को मीडिया को जारी बयान में महेंद्र भट्ट ने आरोप लगाया कि राहुल विदेश जाकर देश का अपमान कर रहे हैं और ऐसा वह पहले भी कई बार कर चुके हैं। भट्ट ने राहुल गांधी के अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान की निंदा की।
उन्होंने कहा कि अब देश में आम धारणा बन गई है कि वे जब भी विदेश में बोलेंगे तो हमेशा राष्ट्र विरोधी और देश की छवि खराब करने वाली बात ही कहेंगे। उन्होंने इस बार भी वही किया जो उनसे उम्मीद थी।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस नेता ने उस चुनाव प्रणाली और निर्वाचन आयोग को कटघरे में खड़ा किया है जिसके चलते ही उन्हें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने का मौका मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।