Burglary in Deoria Thieves Steal Rs 30 Lakhs Worth of Goods घर का ताला तोड़कर करीब 30 लाख की चोरी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBurglary in Deoria Thieves Steal Rs 30 Lakhs Worth of Goods

घर का ताला तोड़कर करीब 30 लाख की चोरी

Deoria News - देवरिया के पिपरपाती में चोरों ने एक मकान को खंगालकर 25 हजार रुपये नकद और करीब 30 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। मकान के ताले टूटे हुए थे और सीसी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 22 April 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
घर का ताला तोड़कर करीब 30 लाख की चोरी

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के पिपरपाती में सूनसान पड़े एक मकान को चोरों ने खंगाल दिया। 25 हजार रुपये नकदी समेत करीब 30 लाख का सामान चोर उठा ले गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की। साथ ही जल्द घटना का पर्दाफाश करने का पुलिस ने आश्वासन दिया है।

पिपरपाती की रहने वाली आराधना शुक्ला पत्नी दुर्गेश अपनी ससुराल जिगवा पांडेय थाना भोरे गोपालगंज शादी होने के चलते चली गई। जब 21 अप्रैल को मकान पर आई तो परेशान हो गई। मकान का ताला टूटा हुआ था और सीसी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया गया था। 25 हजार रुपये नकद, नौ सोने की चेन समेत अन्य आभूषण भी गायब थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच की। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।