Barat Attack Thugs Disrupt Wedding in Surouli Women Assaulted and Jewelry Stolen बारात में घुस मनबढ़ों ने की मारपीट, जेवर छीनने का आरोप, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBarat Attack Thugs Disrupt Wedding in Surouli Women Assaulted and Jewelry Stolen

बारात में घुस मनबढ़ों ने की मारपीट, जेवर छीनने का आरोप

Deoria News - सुरौली थाना क्षेत्र में एक शादी के दौरान दर्जन भर मनबढ़ों ने बारात में घुसकर मारपीट की। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और छेड़खानी की गई, जबकि उनके जेवर भी छीन लिए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 22 April 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
बारात में घुस मनबढ़ों ने की मारपीट, जेवर छीनने का आरोप

सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सुरौली थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके घर पर आई बेटी की बारात में दर्जन भर मनबढ़ो ने बारात में घुसकर मारपीट की। उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और छेड़खानी करने साथ उनके जेवर छीन लिया। मारपीट में घर व रिश्तेदारी की महिलाएं और दूल्हा समेत कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस पंहुच और मामले में हस्तक्षेप कर शादी करवाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सुरौली थाना क्षेत्र के नकटापार निवासी सुभाष जायसवाल पुत्र कन्हैया जायसवाल ने पुलिस को तहरीर दिया है कि रविवार की रात गोरखपुर से उनकी बेटी की बारात आई थी। बारात जब दरवाजे पर पंहुची तब गांव व अगल-बगल के दर्जन भर मनबढ़ बारात में घुसकर हुड़दंग करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो मनबढ़ों ने दरवाजे पर जुटी महिलाएं व रिश्तेदारों के साथ मारपीट की। मनबढ़ों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व छेड़खानी की तथा उनके कान व गले से जेवर भी छीन ले गए। मारपीट में घर के लोग व रिस्तेदार समेत कई महिलाएं घायल हो गईं। मारपीट में दुल्हे को भी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर पीआरवी व सुरौली पुलिस मौके पर पहुंच शांत करा कर शादी कराया। पुलिस ने सुभाष जायसवाल की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह का कहना है घटनास्थल पर पुलिस भेज मामले की जांच कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।