Soil Health Card Initiative for 40 000 Farmers in Gorakhpur 40 हजार किसानों को मिलेगा मृदा स्वास्थ्य कार्ड, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSoil Health Card Initiative for 40 000 Farmers in Gorakhpur

40 हजार किसानों को मिलेगा मृदा स्वास्थ्य कार्ड

Gorakhpur News - गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जनपद के सभी 20 ब्लॉक के 400 ग्राम पंचायतों में 40

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 22 April 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
40 हजार किसानों को मिलेगा मृदा स्वास्थ्य कार्ड

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जनपद के सभी 20 ब्लॉक के 400 ग्राम पंचायतों में 40 हजार किसानों के खेतों की मिट्टी की नमूने एकत्र किए जाएंगे। इसके साथ ही 40 हजार किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया जाएगा। इस अभियान में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से किसान को उनके खेत की मिट्टी में उपलब्ध विभिन्न पोषक तत्वों की मात्रा से अवगत कराया जाएगा। उसी के अनुसार खेत में उर्वरक डालने की सिफारिश की जाएगी।

नवागत उप कृषि निदेशक धनन्जय सिंह ने सोमवार को इस अभियान की चरगावा ब्लॉक के ग्राम औराही के किसान अखिलेश सिंह के खेत से मिट्टी का नमूना एकत्र कर किया। धनन्जय सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जनपद के सभी 20 ब्लॉक से 20-20 ग्राम पंचायतों चयनित की जाएंगी। इन 20-20 ग्राम पंचायतों से 100-100 की संख्या में मिट्टी के नमूने एकत्र किए जाएंगे। 70 फीसदी नमूना खरीफ सत्र में और शेष 30 फीसदी नमूना रबी की बुआई सीजन में एकत्र किया जाएगा।

खास खास

उप कृषि निदेशक धनन्जय सिंह ने चरगावा के ब्लॉक औराही से अभियान की शुरुआत की

20 ब्लॉक में चयनित होंगी 20-20 ग्राम पंचायतें, प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100-100 खेत

किसान अपने खेत की मिट्टी में उपलब्ध विभिन्न पोषक तत्वों की मात्रा से अवगत होंगे

उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 25 अप्रैल की तिथि, 29 अप्रैल की तिथि और 05 मई की तिथि निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत नेशनल प्रोजेक्ट आन मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं फर्टिलिटी कार्यक्रम के तहत सोमवार से शुरू हुए इस अभियान में उप कृषि निदेशक के साथ जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण एवं अन्य कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।