दो बिजलीघर से दिन भर बिजली गुल रही
हल्द्वानी, संवाददाता। उर्जा निगम ने लाइन मेंटेनेंस के लिए बिजली कटौती का रोस्टर फिर से

हल्द्वानी। उर्जा निगम ने लाइन मेंटेनेंस के लिए बिजली कटौती का रोस्टर फिर से जारी कर दिया है। इसके अनुसार गुरुवार को दो बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में सात घंटे तक कटौती की। शाम के समय सप्लाई शुरू होने पर लोगों को राहत मिली। बनाए गए रोस्टर के अनुसार अगले दो दिनों तक लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गुरुवार सुबह दस बजे ऊर्जा निगम ने तेरहबीघा और टीपी नगर बिजली घर से जुड़े क्षेत्रों की सप्लाई बंद कर दी। शाम पांच बजे काम पूरा होने पर आपूर्ति बहाल हो सकी। इस बीच धान मिल, इंद्रा नगर, शनि बाजार, गौजाजाली, उजाला नगर, धर्मपाल कॉलोनी, पप्पू का बगीचा, कब्रिस्तान गेट, मोहम्मदी चौक, मयूर विहान, गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, चौधरी कॉलोनी के साथ ही बरेली रोड से जुड़े क्षेत्रों में सात घंटे बिजली गुल रही। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार बताया कि मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण आपूर्ति बाधित रही। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को पूर्व में ही दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।