पूर्व सीएम की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
Mainpuri News - मैनपुरी। जनपद एटा के जलेसर क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने पर लोधी समाज में नाराजगी है।

जनपद एटा के जलेसर क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने पर लोधी समाज में नाराजगी है। गुरुवार को अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष कलक्टर सिंह राजपूत ने पदाधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा और अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष कलक्टर सिंह राजपूत ने कहा कि एटा के मोहनपुर में लगी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले वहां के शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जाए। शरारत करने वालों को ऐसा दंड मिले कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा तत्काल लगाई जाए। यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो महासभा आंदोलन करने को मजबूर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।