बरसीम काट रहे अधेड़ को पीटा, रिपोर्ट
Mainpuri News - बेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम हदुआ में गुरुवार सुबह बरसीम काट रहे अधेड़ के साथ मारपीट की गई।

थाना क्षेत्र के ग्राम हदुआ में गुरुवार सुबह बरसीम काट रहे अधेड़ के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आधा दर्जन नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उत्तम मिश्रा पुत्र अरविंद मिश्रा ने बताया कि गुरुवार सुबह अपने खेत में बरसीम काट रहे थे। तभी आरोपी अनुज उर्फ धर्मेंद्र पुत्र सुरेंद्र, अजय पुत्र उमेश चंद्र, आशीष उर्फ मोनू व दीपक पुत्रगण बृजमोहन, अवनीश पुत्र राम चरण, अर्पित पुत्र अवनीश एकराय होकर आए और उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।