Teen Abduction in Badgaon Police Arrests Suspect After Hours of Captivity किशोरी को अपहृत कर घंटों कमरे में बंद रखा , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTeen Abduction in Badgaon Police Arrests Suspect After Hours of Captivity

किशोरी को अपहृत कर घंटों कमरे में बंद रखा

Varanasi News - बड़ागांव में एक किशोरी का अपहरण कर उसे घंटों एक कमरे में बंद रखा गया। आरोपी जिम्मेदार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना 2 अप्रैल को हुई, जब किशोरी गेहूं काटने के लिए खेत जा रही थी। परिवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 17 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी को अपहृत कर घंटों कमरे में बंद रखा

बड़ागांव, संवाद। बड़ागांव थाना क्षेत्र की एक किशोरी का अपहरण कर उसे घंटों एक कमरे में रखा गया। बड़ागांव पुलिस ने गांव निवासी जिम्मेदार नामक युवक को मामले में गिरफ्तार कर लिया है। घटना 15 पूर्व की है। बुधवार शाम शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई की। किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री 2 अप्रैल की शाम गेहूं काटने के लिए खेत जा रही थी। तभी आरोपी उसे डरा-धमका कर जबरन अपने चार पहिया वाहन में बैठा लिया। कुछ दूर जाकर अपने अन्य साथियों को भी गाड़ी में बैठाया और लड़की को लेकर गौरा-चांदपुर स्थित एक कमरे में एक महिला की निगरानी में बंद कर दिया। कमरे में अंधेरा था। जब किशोरी देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार वालों को चिंता हुई। खोजबीन करने पर पूरा मामला पता चला। परिजन तलाश करते हुए रात लगभग 10 बजे गौरा चांदपुर पहुंचे किशोरी को वापस लेकर लौटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।