Sarhul Festival Celebrated in Maheshpur Village with Cultural Procession and Traditional Worship राहे के महेशपुर में सरहुल महोत्सव का आयोजन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSarhul Festival Celebrated in Maheshpur Village with Cultural Procession and Traditional Worship

राहे के महेशपुर में सरहुल महोत्सव का आयोजन

राहे पंचायत के महेशपुर गांव में मंगलवार को सरहुल महोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान सिंगबोंगा की पूजा और शोभायात्रा निकाली गई। वक्ताओं ने प्रकृति संरक्षण और संस्कृति की विरासत को बचाने का संदेश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 17 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
राहे के महेशपुर में सरहुल महोत्सव का आयोजन

राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड की राहे पंचायत के महेशपुर गांव में मंगलवार को सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया। सरना स्थल पर पाहन द्वारा सिंगबोंगा की पूजा की गई। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई, वक्ताओं ने कहा कि सरहुल हमें प्रकृति संरक्षण के साथ अपनी संस्कृति-परंपरा की विरासत को बचाने का संदेश देता है। पूजन के बाद ग्रामीणों ने डोमनडीह ब्लॉक होते हुए, भगतसिंह चौक, सुभाष चौक, राहे, पाठकडीह, नावागांव, होकर महेशपुर महोत्सव स्थल तक शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान रंगारंग लोक सांस्कृतिक पर आधारित नृत्य और गीत प्रस्तुत किया गया। शाम में छऊ नृत्य का आयोजन हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।