Quarterly Meeting of District Soldier Welfare Council Addresses Veterans Issues in Rudrapur पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता: एडीएम, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsQuarterly Meeting of District Soldier Welfare Council Addresses Veterans Issues in Rudrapur

पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता: एडीएम

गुरुवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला सैनिक कल्याण परिषद की त्रैमासिक बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने कहा कि पूर्व सैनिकों व उनक

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 17 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता: एडीएम

रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला सैनिक कल्याण परिषद की त्रैमासिक बैठक हुई। एडीएम पंकज उपाध्याय ने कहा कि पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों की समस्याओं का समाधान सरकार और जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। एडीएम ने कहा कि तहसील स्तर पर पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, जो पंजीकरण के आधार पर मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से करेंगे। बैठक में पूर्व सैनिक संगठनों ने जिले में शहीदों के नाम पर बने स्मृति द्वारों का रखरखाव नगर निकायों एवं पंचायतों को सौंपे जाने की मांग रखी। इस पर एडीएम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। संगठनों ने प्रत्येक ब्लॉक में सैनिक मिलन केंद्र के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन की मांग की। इस पर एडीएम ने जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही। पूर्व सैनिकों ने शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण व अन्य प्रदेशों के लाइसेंस को ट्रांसफर कराने में आ रही दिक्कतों को भी उठाया। इस पर एडीएम ने ब्लॉकवार सूची तैयार कर समाधान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी कोठारी, सीओ आरडी मठपाल, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ़ अभय सक्सेना, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, रिलेक आरपी सिंह, पूर्व सैनिक गम्भीर सिंह धामी, बीएस नेगी, टीएस नेगी, एनडी जोशी, लाल सिंह, महिपाल सिंह, भगवान सिंह, दिवान सिंह कोरंगा, गंगा सिंह कार्की, हरमोहन सिंह बिष्ट, हीरा सिंह, भुवन सिंह जीना, दरवान सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।