किशोरी को भागकर शादी करने का आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर में पुलिस ने किशोरी को भागकर शादी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग से गैरकानूनी शादी की थी। किशोरी के परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया,...

रुद्रपुर, संवाददाता। किशोरी को भागकर शादी करने के आरोपी को पुलिस ने बीते बुधवार को यूपी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि बीते 7 मार्च की सुबह उनकी नाबालिग बेटी कोई काम करने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। मामले में पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली। वहीं थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि विवेचना महिला एसआई नेहा ध्यानी को सौंपी गई। जांच में पता चला कि किशोरी सरकपुर सुभानपुर पोस्ट रहमा थाना बिनावर यूपी निवासी आकाश पुत्र सुरेन्द्र सिंह के घर पर है। बुधवार शाम ने दबिश देकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रांजिंट कैंप प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग से गैरकानूनी तौर पर शादी कर ली थी। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा में बढ़ोतरी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।