Police Arrests Accused of Eloping with Minor in Rudrapur UP किशोरी को भागकर शादी करने का आरोपी गिरफ्तार , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Arrests Accused of Eloping with Minor in Rudrapur UP

किशोरी को भागकर शादी करने का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर में पुलिस ने किशोरी को भागकर शादी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग से गैरकानूनी शादी की थी। किशोरी के परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 17 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी को भागकर शादी करने का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर, संवाददाता। किशोरी को भागकर शादी करने के आरोपी को पुलिस ने बीते बुधवार को यूपी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि बीते 7 मार्च की सुबह उनकी नाबालिग बेटी कोई काम करने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। मामले में पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली। वहीं थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि विवेचना महिला एसआई नेहा ध्यानी को सौंपी गई। जांच में पता चला कि किशोरी सरकपुर सुभानपुर पोस्ट रहमा थाना बिनावर यूपी निवासी आकाश पुत्र सुरेन्द्र सिंह के घर पर है। बुधवार शाम ने दबिश देकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रांजिंट कैंप प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग से गैरकानूनी तौर पर शादी कर ली थी। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा में बढ़ोतरी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।