Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPolice Verification Drive 50 Unverified Vendors Caught in Dwarahat
द्वाराहाट में बिना सत्यापन 50 चालान कटे
द्वाराहाट में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। एसओ अवनीश कुमार ने टीम के साथ मिलकर स्याल्दे बिखौती मेले में बिना सत्यापन के 50 फड़ और फेरी वालों को पकड़ा। सभी के चालान काटे गए और लोगों को सख्त निर्देश...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 18 April 2025 11:45 AM

द्वाराहाट। पुलिस का शतप्रतिशत सत्यापन अभियान जारी है। इसके तहत द्वाराहाट एसओ अवनीश कुमार ने टीम के साथ सत्यापनों की जांच की। स्याल्दे बिखौती मेले में बिना सत्यापन फड़ और फेरी लगाते 50 लोग पकड़े गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी के चालान काट दिए। साथ ही लोगों को सख्त हिदायत दी कि बिना सत्यापन के नौकर, किराएदार, मजदूर सहित किसी को भी न रखा जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।