Demand for Improvement of New Sobla-Tidang Road in Dharachula न्यू सोबला-तिदांग दारमा सड़क सुधारीकरण की मांग, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsDemand for Improvement of New Sobla-Tidang Road in Dharachula

न्यू सोबला-तिदांग दारमा सड़क सुधारीकरण की मांग

धारचूला में दिल्ल दर्मा सेवा समिति ने न्यू सोबला-तिदांग दारमा सड़क के सुधारीकरण की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण स्थानीय लोगों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 18 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
न्यू सोबला-तिदांग दारमा सड़क सुधारीकरण की मांग

धारचूला। दिल्ल दर्मा सेवा समिति ने प्रशासन से न्यू सोबला-तिदांग दारमा सड़क सुधारीकरण की मांग की है। समिति के अध्यक्ष करन ग्वाल, महासचिव दिनेश चलाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 67आरसीसी के कमान अधिकारी सौरभ कुमार को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए शीघ्र ही ग्रामीण उच्च हिमालय क्षेत्र की ओर आवाजाही करेंगे। वर्तमान में यह सड़क बेहद खराब है। इससे स्थानीय लोगों के साथ पंचाचूली दर्शन को पहुंचने वाले पर्यटकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगामी मानसून काल को देखते हुए प्रशासन से सड़क को जल्द से जल्द दुरस्त कर डामरीकरण करने व ग्रीफ में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राम सिंह सोनाल,भवान सोनाल,भवान दुग्ताल, सुरेंद्र ग्वाल, केसर दुग्ताल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।