स्वास्थ्य कर्मियों को फायर उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया
पिथौरागढ़ में फायर ब्रिगेड का अग्निशमन सेवा सप्ताह चल रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों को अग्निशमन उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन अधिकारी ने छात्रों को आग से बचाव के उपाय बताए। प्रधानाचार्या ने इस...

पिथौरागढ़। सीमांत में फायर ब्रिगेड का अग्निशमन सेवा सप्ताह जारी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों को फायर उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दया किशन के नेतृत्व में टीम बीडी पांडे जिला अस्पताल और हरगोविंद पंत महिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों की जांच, आग की घटना सामने आने पर उपकरणों के इस्तेमाल करने के बारे में बताया। बीते रोज भी फायर टीम ने न्यू बियरशिबा स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं को आग की घटना से बचाव के उपाय बताए। अग्निशमन अधिकारी दया किशन ने कहा कि अग्नि सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों को अपने घरों और आसपास के वातावरण में भी अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता मेहता ने फायर टीम का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह का व्यावहारिक प्रशिक्षण छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को न केवल आग से बचाव के लिए तैयार करेगा, बल्कि उन्हें भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने में भी सहायक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।