दुर्घटना के तीसरे दिन बंद हुआ जानलेवा कट
Kanpur News - दुर्घटना के तीसरे दिन बंद हुआ जानलेवा कट दुर्घटना के तीसरे दिन बंद हुआ जानलेवा कट दुर्घटना के तीसरे दिन बंद हुआ जानलेवा कट

बिठूर। नारामऊ से आईआईटी के बीच जानलेवा कट जिसने मंगलवार को तीन की जिंदगी ले ली, उस कट को प्रशासन तीसरे दिन गुरुवार को बंद कर सका। नारामऊ के दो कट बंद होने से रांग साइड से वाहन दौड़ने लगे, जिससे हादसे का खतरा अधिक बढ़ गया। लोग दूरी से बचने के लिए शार्ट कट रांग साइड के तौर पर करने लगे। बुधवार को एक कट बंद किया गया। देर रात होने से खूनी कट बंद नही किया जा सका। गुरुवार की सुबह इस कट से सैकड़ों लोग निकल कर रांग साइड चलते रहे। दोपहर दो बजे पीएमसी के अधिकारी सीमेंट के क्रेस बैरियर लेकर पहुंचे खूनी कट को बंद किया। साथ ही वह लोगों को दिखाई दे इसके लिए उनका रंगरोगन का काम किया। कट बंद होने के साथ ही रांग साइड चलने वालों की संख्या में इजाफा हो गया। बिठूर इंस्पेक्टर ने बताया की मौके पर ट्रैफिक पुलिस की मांग कर रांग साइड चलने वालो पर कार्रवाई की मांग की जा रही है, जिससे यातायात नियम सही तरीके से चल सके।
नारामऊ हादसे में घायल शिक्षिका अभी भी नयूरो आईसीयू में है। होश आने के बाद कुछ ही देर में अचेत हो रही है। बल्ड जांच में खून की कमी पाई गई। इसको लेकर डॉक्टर ने दो यूनिट बल्ड मंगा कर चढ़वाए हैं। इसके बाद कुछ स्थित नार्मल दिखी। गुरुवार को ज्यादा परिजनों को मिलने नही दिया गया। रीड की हड्डी में चोट होने की बात सामने आई है। न्यूरो के साथ आर्थो डिपार्टमेंट् के डाक्टर देख रहे हैं। परिजनों में अन्नू पंडित ने बताया, अभी भी स्थिति नाजुक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।