लो-वोल्टेज की चिंता खत्म, आज शुरू हो जाएगा रम्पुरा बिजलीघर
Rampur News - क्षेत्र की बिजली समस्या का समाधान अब निकट है। 9 करोड़ की लागत से बने 33/11 केवी रम्पुरा बिजलीघर को आज चालू किया जाएगा। इससे ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त होगी और शाहबाद ग्रामीण क्षेत्र में लो-वोल्टेज एवं...

क्षेत्र के लोगों की बिजली से मुतअल्लिक एक समस्या अब खात्मे के नजदीक पहुंच गई है। सब कुछ ठीक रहा तो आज शुक्रवार से ही पूरे इलाके से ओवरलोडिंग की समस्या रफूचक्कर होगी। दरअसल, विभाग 9 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए 33/11 केवी के नवनिर्मित रम्पुरा बिजलीघर को चालू करने जा रहा है। गुरुवार शाम करीब छह बजे दस एमवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित कर नो-लाेड पर चार्ज कर दिए गए और रातभर गर्म करने के लिए छोड़ दिया गया है। गौरतलब है कि शाहबाद का ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की लो-वोल्टेज और स्पार्किंग आदि समस्या से जूझ रहा था। वजह थी कि कम क्षमता वाले शाहबाद देहात और मधुकर सबस्टेशन ओवरलोडिंग से हांफ जाते थे। समस्या से निजात के लिए विभाग ने रम्पुरा में नए उपकेंद्र का प्रस्ताव भेजा था। यह उपकेंद्र पिछले समय में बनकर तैयार हो चुका था, सिर्फ तकनीकी कमियां रह गई थीं। अब इन्हें भी कंपलीट कर लिया गया है। आज यह उपकेंद्र शुरू हो जाएगा। इसमें पांच-पांच एमवी के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, इन्हें गुरुवार की पूरी रात चार्ज किया गया।
टांडा, ऊंचागांव और रम्पुरा फीडर के गांव कटेंगे:
शाहबाद। रम्पुरा बिजलीघर को फिलहाल नो-लोड पर ऊर्जीकृत किया गया है। शुक्रवार सुबह इन पर लोड दिया जाएगा। इस पर शाहबाद ग्रामीण बिजलीघर से ऊंचागांव और रम्पुरा फीडर के करीब चौदह गांव और मधुकर सबस्टेशन के टांडा फीडर के बारह गांव जोड़े जाएंगे। इससे शाहबाद ग्रामीण और मधुकर सब-स्टेशन पर भार कम हो जाएगा।
नवनिर्मित रम्पुरा उपकेंद्र में पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित कर इन्हें नो-लोड पर ऊर्जीकृत कर दिया गया है। रातभर गर्म किया जाएगा। शुक्रवार सुबह में लाइन जोड़कर लोड दिया जाएगा। ओवरलोडिंग कम होने से लो-वोल्टेज और स्पार्किंग जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
- महेंद्र सिंह, एसडीओ शाहबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।