Mithila Warriors Triumph Over Kathmandu Royals in Madesh Premier League मिथिला वॉरियर्स ने काठमांडू रॉयल्स को 14 रनों से हराया, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMithila Warriors Triumph Over Kathmandu Royals in Madesh Premier League

मिथिला वॉरियर्स ने काठमांडू रॉयल्स को 14 रनों से हराया

मिथिला वॉरियर्स 158 रनों के जवाब में 144 रन पर सिमटी काठमांडू रॉयल्स जोगबनी

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 18 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
मिथिला वॉरियर्स ने काठमांडू रॉयल्स को 14 रनों से हराया

मिथिला वॉरियर्स 158 रनों के जवाब में 144 रन पर सिमटी काठमांडू रॉयल्स जोगबनी हि प्र

गुरुवार को मधेश प्रीमियर लीग तीसरे संस्करण में मिथिला वॉरियर्स बनाम काठमांडू रॉयल्स के बीच टूर्नामेंट खेला गया। टॉस काठमांडू रॉयल्स ने जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग के लिए उतरी मिथिला वॉरियर्स 158 रन बनाया। सर्वाधिक रन सुमित महर्जन ने 30 बॉल में चार चौका और पांच छक्का के मदद से 53 रनों का योगदान दिया। रवि साह 30 रन और दीपेंद्र सिंह एरी 23 रन बनाकर नटआउट रहे। काठमांडू रॉयल्स के कप्तान खिलाड़ी अमित श्रेष्ठ तीन महत्वपूर्ण विकेट लिया। जबाव में उतरी काठमांडू रॉयल्स 9 विकेट खोकर 144 रन पर सिमट गई। अर्जुन साउद ने सर्वाधिक 33 रन का योगदान दिया। मैच में विजेता मिथिला वॉरियर्स का कप्तान दीपेंद्र सिंह एरी ने महत्वपूर्ण चार विकेट लिया जिसे अतिथि के हाथों मैन ऑफ दी मैच का नगद पुरस्कार दिया गया। राजविराज के पब्लिक बिंदेश्वरी माध्यमिक विद्यालय में ग्राउंड में खेले गए मैच में मधेश प्रीमियर लीग के अध्यक्ष संजीव नारायण यादव, उपाध्यक्ष, तीर्थ नारायण दास, टूर्नामेंट डायरेक्टर पवन दास, मिथिला वॉरियर्स के प्रमुख सलाहकार भगवान झा , ई. प्रशांत झा, डा. प्रसन्न कुमार झा आदि पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।