आढा में शिक्षिका को चाकू मारकर किया जख्मी
अलीगंज के आढा गांव में एक 20 वर्षीय शिक्षिका सानिया पर रात में चाकू से हमला किया गया। अज्ञात हमलावरों ने उसके घर में घुसकर उसे जख्मी किया। सानिया ने चंद्रदीप थाना में शिकायत दर्ज कराई है। घटना ने पूरे...

अलीगंज, निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के आढा गांव में बुधवार रात्रि लगभग डेढ़ बजे अपने घर में सोई 20 वर्षीय शिक्षिका सानिया को चाकू मारकर अज्ञात लोगों द्वारा जख्मी कर दिया, इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है,आकस्मिक हुई घटना से सभी ग्रामीण हतप्रभ है।घटना को लेकर।पीड़िता द्वारा चंद्रदीप थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है हम आढा गांव सिथत कायनात स्कूल में निजी शिक्षिका के रूप में काम करती हूँ, बुधवार रात को खाना खा कर अपनी माँ शहरू निशा के साथ सो गई, यात्री लगभग डेढ़ बजे कुछ लोग मेरे घर मे गलत नियत से घुस गया, जब हम हल्ला किये तो चाकू से मारकर जख्मी कर दिया, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घटना के सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारे गांव में कोई सुरक्षित नही है, कुछ लोग घर मे ताला लगाकर सगे सम्बन्धी के यहाँ जाता है तो उसके घर मे चोरी हो जाती है, अब तो बहु बेटी भी सुरक्षित नही है ,चंद्रदीप पुलिस को कम से कम एक बार गांव में गश्त कर लेना चाहिए। चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में संलिप्त अपराधी का तुरन्त गिरफ्तारी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।