भारत की तीसरी अमृत भारत ट्रेन सहरसा से 24 को चल सकती
भारत की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन 24 अप्रैल से सहरसा से दिल्ली होते हुए अमृतसर के लिए वीकली चल सकेगी। प्रधानमंत्री मोदी इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन 1800 यात्रियों को ले जाने की...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। भारत की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन सहरसा से दिल्ली होते अमृतसर के लिए 24 अप्रैल से वीकली(साप्ताहिक) चल सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मधुबनी से ट्रेन का शुभारंभ वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर कर सकते हैं। ट्रेन का पहला ट्रायल सहरसा से सरायगढ़ और दूसरा सहरसा से कोसी महासेतु होते घोघरडीहा तक किया जा चुका है। तीसरा ट्रायल सहरसा से खगड़िया होते समस्तीपुर तक किया जाएगा। चेन्नई से आई ट्रेन के सात कोच की कमीशनिंग सहरसा के पहले वाशिंग पिट पर कर ली गई है। बचे 15 कोच की कमीशनिंग 20 अप्रैल तक पूरा करने की योजना है। गुरुवार को भी एडीएमई नीलेश राज की मॉनिटरिंग में पिट पर कोच की कमीशनिंग की जा रही थी। वहीं चेन्नई से आए फर्म के प्रतिनिधियों के द्वारा पार्ट्स का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा था। बता दें कि पहली अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से अयोध्या होते आनंद विहार और दूसरी मालदा टाउन से एसएमवीटी बेंगलुरु के लिए 30 दिसंबर 2023 को चलाई गई थी। इन ट्रेनों का अयोध्या से वर्चुअल तरीके से शुभारंभ पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया था। खास बात यह कि देश के तीसरे अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ भी पीएम के हाथों ही होना है।
पहले व दूसरे अमृत भारत से मॉडर्न वेरिएंट की है सहरसा को मिली ट्रेन: सहरसा को मिली अमृत भारत ट्रेन पहले और दूसरे अमृत भारत एक्सप्रेस से मॉडर्न वेरिएंट की है। दरभंगा और मालदा टाउन से चल रही अमृत भारत ट्रेन 1.0 है। वहीं सहरसा को मिली अमृत भारत ट्रेन 2.0 है। जिसका कपलिंग डिवाइस और एक कोच से दूसरे कोच जाने वाला विजिटेबल एरिया मोडिफाइड किया हुआ है। पुश पुल तकनीक के साथ बनी अमृत भारत ट्रेन के आगे और पीछे दोनों ओर इंजन की सुविधा दी गई है। जिससे लोको रिवर्सल की जरूरत नहीं पड़ती है। सेमी ऑटोमेटिक कपलिंग के कारण ट्रेन के सफर में झटके नहीं लगने की बात बताई जा रही है। ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटे क्षमता है। ट्रेन में 12 स्लीपर, आठ जनरल, दो एलएसआरडी कोच की सुविधा दी गई है।
1800 यात्री कर सकेंगे सफर: चेन्नई के इंटीग्रल कोच कारखाना में तैयार अमृत भारत ट्रेन में करीब 1800 यात्री सफर कर सकते हैं। सामान्य ट्रेनों के मुकाबले इसकी सीट को आरामदायक व आकर्षक बनाया गया है। ट्रेन के हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा रहेगी। सभी कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस है। बायो वैक्यूम वॉशरूम, सेंसर नल, एलईडी लाइट सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं है। एक बोगी से दूसरे में जाने की सुविधा है।
24 को बिहार के पहले अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग सहरसा का हो सकता उदघाटन: 24 अप्रैल को पूर्व मध्य रेल के पहले अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग सहरसा का मधुबनी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उदघाटन कर सकते हैं। इसके लिए भी सहरसा में तैयारी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।