Demand for Justice Priyanka Tyagi Seeks Fair Inquiry into Husband Mohit s Mysterious Death पति की संदिग्ध मौत, पत्नी ने सीएम व डीजीपी से लगाई गुहार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDemand for Justice Priyanka Tyagi Seeks Fair Inquiry into Husband Mohit s Mysterious Death

पति की संदिग्ध मौत, पत्नी ने सीएम व डीजीपी से लगाई गुहार

Sambhal News - गांव सतूपुरा की प्रियंका त्यागी ने अपने पति मोहित त्यागी की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रियंका का आरोप है कि यह एक सोची-समझी साजिश है और उसके पति को परिवार ने ज़हर देकर मारा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 18 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
पति की संदिग्ध मौत, पत्नी ने सीएम व डीजीपी से लगाई गुहार

गांव सतूपुरा निवासी प्रियंका त्यागी ने अपने पति मोहित त्यागी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पुलिस महानिदेशक से निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रियंका का आरोप है कि मोहित की मौत कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है। उसने पत्र में बताया कि उसकी जेठानी अमृता, जो उसके पति की संपत्ति पर नजर रखती थी, ने मोहित को अपने प्रेमजाल में फंसा रखा था। जब प्रियंका ने इस रिश्ते का विरोध किया तो ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। बीते छह महीने से प्रियंका अपने मायके में रह रही थी। लेकिन 16 अप्रैल को अचानक उसे सूचना मिली कि उसके पति की मौत हो गई है और अंतिम संस्कार भी बिना बताए कर दिया। प्रियंका का मानना है कि मोहित को परिवार ने ज़हर देकर मारा और पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। तीन साल के बेटे के साथ बेसहारा प्रियंका अब न्याय के लिए लड़ाई लड़ रही है। उसने सीएम और डीजीपी से गुहार लगाई है कि मेरे पति की मौत की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों को सज़ा मिले और मुझे व मेरे बेटे को इंसाफ मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।