New DM Avnish Kumar Rai Assumes Office in Ghazipur Prioritizes Development and Zero Tolerance for Corruption जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होगा कार्य : अवनीश, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsNew DM Avnish Kumar Rai Assumes Office in Ghazipur Prioritizes Development and Zero Tolerance for Corruption

जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होगा कार्य : अवनीश

Badaun News - नवागत डीएम अवनीश कुमार राय ने कलक्ट्रेट में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने और आमजन की शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने की बात कही। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 18 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होगा कार्य : अवनीश

नवागत डीएम अवनीश कुमार राय ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर कोषागार में पदभार ग्रहण किया। कहा, विकास योजनाओं को गति देना व आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। नवागत डीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी। आमजन व अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों का परिचय लिया और उन्हें ईमानदारी व गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने को कहा।

जनपद गाजीपुर के मूल निवासी वर्ष 2014 के आईएएस अधिकारी डीएम अवनीश कुमार राय ने इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। वह इससे पूर्व जनपद इटावा में डीएम के पद पर थे। उन्होंने अपने सेवा काल में अयोध्या में सहायक मजिस्ट्रेट, फतेहपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, श्रावस्ती में सीडीओ, झांसी में नगर आयुक्त नगर निगम के पद पर तैनात रहे। इस मौके पर सीडीओ केशव कुमार, एडीएम वित्त डॉ. वैभव शर्मा, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, एडीएम न्यायिक, मुख्य कोषाधिकारी गौरव चौधरी सहित मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।