Nutritional Fortnight Celebrated with Speech Essay and Poster Competitions at LNMU छात्रों के बीच हुईं कई प्रतियोगिताएं, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsNutritional Fortnight Celebrated with Speech Essay and Poster Competitions at LNMU

छात्रों के बीच हुईं कई प्रतियोगिताएं

दरभंगा के लनामिवि में पोषण पखवाड़ा के दौरान भाषण, निबंध और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विषय स्वस्थ आहार, सशक्त नारी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 18 April 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों के बीच हुईं कई प्रतियोगिताएं

दरभंगा। लनामिवि के स्नातकोत्तर एनएसएस इकाई, गृहवज्ञिान विभाग एवं डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा के दौरान गुरुवार को भाषण, निबंध एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभन्नि पीजी विभागों के चार दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। निबंध, भाषणऔर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता क्रमशः स्वस्थ आहार, सशक्त नारी : पोषण से सशक्तिकरण की ओर, पोषण पूर्ण प्रारंभ : उज्ज्वल भवष्यि की नींव तथा छोटे कदम, बड़ी उड़ान : प्रथम 1000 दिवस के पोषण का महत्व विषय पर आयोजित किया गया। एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि पोषक आहार न केवल हमें ऊर्जा देते हैं, बल्कि हमारे शरीर के विकास, मजबूती एवं रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

प्रतियोगिताओं के नर्णिायक मंडल में विभागीय शक्षिकिा डॉ. प्रगति एवं डॉ. प्राची मरवाहा शामिल रहीं। कार्यक्रम में एनएसएस पदाधिकारी डॉ. सोनू राम शंकर, फाउंडेशन सचिव मुकेश कुमार झा, शोधार्थी रंभा कुमारी सहित कई शक्षिक-कर्मी व शोधार्थी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।