Water Crisis Deepens in Durga Nagar Due to Storms and Power Cuts दुर्गा नगर में तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप, वाटर टैंक से सप्लाई, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsWater Crisis Deepens in Durga Nagar Due to Storms and Power Cuts

दुर्गा नगर में तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप, वाटर टैंक से सप्लाई

Bareily News - बरेली के दुर्गा नगर में तीन दिन से आंधी, बारिश और बिजली कटौती के कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। लोग जलकल विभाग को सूचित करने के बाद पानी के टैंकर के लिए दौड़े। कई क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 21 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
दुर्गा नगर में तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप, वाटर टैंक से सप्लाई

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। तीन दिन से आंधी, बारिश और बिजली कटौती से दुर्गा नगर में पेयजल संकट गहरा गया है। तीन दिन से घरों के नलों में पानी नहीं आया तो लोगों ने जलकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद वहां वाटर टैंक भेजा गया तो स्थानीय लोग डिब्बा-बाल्टी लेकर दौड़ पड़े। पंप खराब होने से आधा दर्जन इलाकों में जलापूर्ति की व्यवस्था बिगड़ गई है। वार्ड 65 सुरेश शर्मा नगर के दुर्गा नगर क्षेत्र में शुक्रवार की रात से जलापूर्ति का संकट बना है। रविवार की शाम तक लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। पूर्व पार्षद नरेश पटेल ने बताया कि शुक्रवार की रात से दुर्गा नगर, सुरेश शर्मानगर, लक्ष्मीनगर, घुसाई गौटिया क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। पहले आंधी, बारिश होने और बिजली कटौती के कारण घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हुई। जलकल विभाग के अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पंप खराब हो गया है। लोगों की परेशानी को देखते हुए वाटर टैंक भेजा है। रविवार की सुबह नलकूप का मोटर पंप भी खराब हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।