Seven-Day Kathak Workshop Concludes at Kanya Gurukul with Enthusiastic Participation छात्राओं ने सााीखी कथक की बारीकियां, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsSeven-Day Kathak Workshop Concludes at Kanya Gurukul with Enthusiastic Participation

छात्राओं ने सााीखी कथक की बारीकियां

कन्या गुरुकुल परिसर सेवक आश्रम रोड के संगीत विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथक कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में छात्राओं और महिलाओं ने सक्रिय भाग लिया और कथक की बारीकियों को सीखा। प्रसिद्ध कथक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 21 April 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं ने सााीखी कथक की बारीकियां

कन्या गुरुकुल परिसर सेवक आश्रम रोड के संगीत विभाग की ओर से आयोजित सात दिवसीय कथक कार्यशाला का सोमवार को समापन हो गया। जिसमें छात्राओं के साथ ही महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कथक की बारीकियां सीखी। कार्यक्रम का शुभारंभ एचएसएस ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज सैनी,एमर्स ग्रुप समन्वयक प्रो. हेमन पाठक, कथक गुरु आशीष सिंह, डॉ ममता यादव और डॉ सरिता नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वृंदावन धाम से पधारे प्रसिद्ध कथक नर्तक आशीष सिंह (नृत्य मंजरी दास) ने कहा कि कथक कार्यशाला के आयोजन से हमारे नृत्य में जहां एक तरफ युवा विद्यार्थियों ने तालीम प्राप्त की वही महिलाएं ने भी समय निकल कर अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकाला । महिलाएं भी पीछे नहीं रही है, उम्र के दायरे को पीछे छोड़ भारतीय संस्कृति शास्त्रीय नृत्य कथक को पूरे जोश के साथ किया। ये जज़्बा ये बताता है कि सीखने की कोई उम्र की सीमा नहीं होती। इस मौके पर उपस्थित प्रोफेसर निपुर सिंह, प्रोफेसर रेणु शुक्ला, डॉ प्रवीणा चतुर्वेदी, डॉ नीना गुप्ता, डॉ सविता, डॉ निशा यादव, डॉ सुनीति, डॉ रीना वर्मा, डॉ रचना चौहान, डॉ रचना पांडे, डॉ बबीता शर्मा, डॉ रेखा, कुमारी दीपिका आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।