Jio cheapest entertainment plans get 12 OTT subscriptions Free JioTV Premium to watch IPL check list 175 रुपए से शुरू हैं Jio के फुल-ऑन एंटरटेनमेंट Plans, 12 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन FREE
Hindi Newsफोटोगैजेट्स175 रुपए से शुरू हैं Jio के फुल-ऑन एंटरटेनमेंट Plans, 12 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन FREE

175 रुपए से शुरू हैं Jio के फुल-ऑन एंटरटेनमेंट Plans, 12 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन FREE

जियो के पास कई एंटरटेनमेंट प्लान्स हैं जो ढेर सारे ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफार्म के साथ आते हैं। इन प्लान्स में यूजर को पूरे 12 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। जियो के सबसे सस्ते एंटरटेनमेंट प्लान की कीमत 175 रुपये है।

Himani GuptaMon, 21 April 2025 05:15 PM
1/7

JioTV Premium Plans

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो के पास कई एंटरटेनमेंट प्लान्स हैं जो ढेर सारे ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफार्म के साथ आते हैं। इन प्लान्स में यूजर को पूरे 12 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इनमें सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा प्रीमियम, डिस्कवरी प्लस, सन एनएक्सटी जैसे कई ऐप्स शामिल हैं। जियो अपने इन दो प्रीपेड प्लान्स के साथ JioTV प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन देता है। जियो के सबसे सस्ते एंटरटेनमेंट प्लान की कीमत 175 रुपये है। आइए इन दोनों प्लान की कीमत और फायदे के बारे में बताते हैं:

2/7

Jio का 175 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान जियो की मनोरंजन कैटेगरी का प्लान है। 175 रुपये वाले जियो के इस प्लान में आपको पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही प्लान में आपको 10GB डेटा मिलता है। बता दें कि जियो के इस प्लान में आपको कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। अगली स्लाइड में जानिए इस प्लान के अन्य बेनेफिट्स के बारे में:

3/7

175 रुपये में मिलेंगें ये सब बेनेफिट्स

जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए है, जो ज्यादा डेटा के साथ मनोरंजन चाहते हैं। इस प्लान में Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, सन नेक्स्ट, कांच्चा लैंका, प्लेनेट मराठी, चौपाल, होईचोई का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है।

4/7

Jio का 445 रुपये वाला र‍िचार्ज प्लान

जियो का 445 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर द‍िन 100 एसएमएस और 2 जीबी डेली डेटा के साथ आ रहा है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों की है।

5/7

445 रुपये में इन सब OTT का मजा

जियो के इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी प्रीमियम का फायदा भी मिलता है। यानी की आपको इस प्लान में SonyLIV, ZEE5, ज‍ियो सिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सनएनएक्सटी, कांचा लंका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, होइचोई और फैनकोड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बता दें कि जियो टीवी और जियो क्लाउड का फायदा भी आपको इन प्लान्स में मिलने वाला है।

6/7

एयरटेल का 181 रुपये वाला एंटरटेनमेंट प्लान

एयरटेल का 181 रुपये वाला ये प्लान पूरे 30 दिन की वैलिडिटी आता है। इस प्लान में यूजर को 30 दिनों के लिए 15GB डेटा के साथ 20 से ज्यादा OTT का बेनिफिट्स भी मिलता है। साथ में 30 दिनों के लिए Airtel Xstream Play सर्विस भी इस प्लान में शामिल हैं।

7/7

Airtel का 449 रुपये का एंटरटेनमेंट प्लान

Airtel के 449 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 3GB डाटा मिलता है। यह प्लान 28 दिनों तक चलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 21 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा Wynk पर फ्री Hello Tunes और 3 महीने के लिए Apollo 24/7 Circle एक्सेस शामिल है।