58 की जगह 15 बच्चे मिले, प्रधानाध्यापक को फटकार
Kausambi News - विकास खंड नेवादा की ग्राम पंचायत इच्छना में नोडल अफसर प्रांशू केसरवानी ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय बरई में 58 नामांकनों में से केवल 15 बच्चे उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक को बीएसए...
विकास खंड नेवादा की ग्राम पंचायत इच्छना का सोमवार को नोडल अफसर प्रांशू केसरवानी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व गांव बरई स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम मिली। मामले में नोडल अधिकारी ने बीएसए से शिकायत की तो उन्होंने प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगाई। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रांशू केसरवानी को इच्छना ग्रामसभा का नोडल अफसर बनाया गया है। सोमवार को वह ग्रामसभा का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्हें आरआरसी बंद मिला। इस पर उन्होंने ग्राम प्रधान से संचालन के बाबत पूछा तो उन्होंने बताया कि कूड़ा गाड़ी खराब होने के चलते बंद है। इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय राजस्व गांव बरई पहुंचे। यहां पर सभी कक्षाओं में 58 नामांकन के सापेक्ष महज 15 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों की उपस्थिति कम होने की वजह पूछने पर प्रधानाध्यापक जनार्दन प्रसाद मिश्र माकूल जवाब नहीं दे सके। इसके अलावा विद्यालय में सफाई ठीक नहीं मिली। नल से पानी की आपूर्ति भी नहीं हो रही थी। इस पर नोडल ने मामले की शिकायत बीएसए से की। नोडल की शिकायत के बाद बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने की हिदायत देते हुए अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं उन्होंने एक-दो दिन के भीतर स्वयं विद्यालय का निरीक्षण करने को कहा है। बीएसए की फटकार के बाद प्रधानाध्यापक सकते में आ गए। इसके बाद नोडल ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।