कर्नाटक में वायुसेना अधिकारी पर हमला; खून से लथपथ हालत में बोला- भगवान मदद करें
- वायुसेना के अधिकारी ने कहा, ‘एक बाइक पीछे से आई और हमारी कार रोक दिया। वह शख्स कन्नड़ में मुझे गालियां देने लगा। जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा तो कहा कि तुम DRDO वाले हो। उसने मेरी पत्नी को गाली दी।’

भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी और उनकी पत्नी पर बेंगलुरु में हवाई अड्डे जाते समय हमला हुआ। विंग कमांडर आदित्य बोस को चेहरे और सिर में चोटें आई हैं। उनकी पत्नी भी ऑफिसर हैं। घायल अधिकारी की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया। खून से लथपथ हालत में उन्होंने बताया, 'बाइक पर सवार एक शख्स मेरी कार के पीछे से आया और कन्नड़ में गाली-गलौज करने लगा।' इस दौरान विंग कमांडर बोस की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता ड्राइव कर रही थीं। दोनों बेंगलुरु के सीवी रमन नगर में डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे थे। इस बीच, खबर है कि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
वायुसेना के अधिकारी ने कहा, 'एक बाइक पीछे से आई और हमारी कार रोक दिया। वह शख्स कन्नड़ में मुझे गालियां देने लगा। जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा तो कहा कि तुम DRDO वाले हो। उसने मेरी पत्नी को गाली दी, जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया।' बोस उसका सामना करने के लिए गाड़ी से उतर गए। तक तक बाइकर ने उनके माथे पर चाबी से हमला कर दिया। उसने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका, जो बोस के सिर पर जा लगा। बोस ने बताया, 'मेरी पत्नी मुझे वहां से ले गई। शिकायत दर्ज कराने के लिए हम पुलिस स्टेशन गए, लेकिन वहां कोई जवाब नहीं मिला।'
वीडियो रिकॉर्ड करते हुए अधिकारी ने क्या कहा
कार में वीडियो रिकॉर्ड करते हुए अधिकारी ने कहा, 'कर्नाटक अब ऐसा हो गया है! इस सच्चाई पर मुझे विश्वास नहीं होता। भगवान हमारी मदद करें। भगवान मुझे संयम दें कि मैं जवाबी कार्रवाई न करूं। अगर कल कानून-व्यवस्था हमारी मदद नहीं करती, तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा।' इस बीच, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर वायु सेना के अधिकारी के ऊपर हमला क्यों किया गया। क्या उकसावे की कोई कार्रवाई हुई थी? पीड़िता अधिकारी का बयान लेने की कोशिश की जा रही है। उनकी पत्नी से बात हो गई है और घटना के हालात का पता लगाने का प्रयास जारी है। इसके आधार पर पुलिस टीम की ओर से आगे का ऐक्शन लिया जाएगा।