Air Force Officer Assaulted and his Wife Abused In Karnataka Road Rage viral video कर्नाटक में वायुसेना अधिकारी पर हमला; खून से लथपथ हालत में बोला- भगवान मदद करें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Air Force Officer Assaulted and his Wife Abused In Karnataka Road Rage viral video

कर्नाटक में वायुसेना अधिकारी पर हमला; खून से लथपथ हालत में बोला- भगवान मदद करें

  • वायुसेना के अधिकारी ने कहा, ‘एक बाइक पीछे से आई और हमारी कार रोक दिया। वह शख्स कन्नड़ में मुझे गालियां देने लगा। जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा तो कहा कि तुम DRDO वाले हो। उसने मेरी पत्नी को गाली दी।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
कर्नाटक में वायुसेना अधिकारी पर हमला; खून से लथपथ हालत में बोला- भगवान मदद करें

भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी और उनकी पत्नी पर बेंगलुरु में हवाई अड्डे जाते समय हमला हुआ। विंग कमांडर आदित्य बोस को चेहरे और सिर में चोटें आई हैं। उनकी पत्नी भी ऑफिसर हैं। घायल अधिकारी की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया। खून से लथपथ हालत में उन्होंने बताया, 'बाइक पर सवार एक शख्स मेरी कार के पीछे से आया और कन्नड़ में गाली-गलौज करने लगा।' इस दौरान विंग कमांडर बोस की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता ड्राइव कर रही थीं। दोनों बेंगलुरु के सीवी रमन नगर में डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे थे। इस बीच, खबर है कि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:जहर दिया, बंधक बनाया; रिवॉल्वर कीजिए जब्त, पूर्व DGP की पत्नी ने भेजे थे संदेश
ये भी पढ़ें:केस फाइल कीजिए, लेकिन इजाजत... निशिकांत दुबे के खिलाफ कार्रवाई पर क्या बोला SC
ये भी पढ़ें:कुछ मत बोलो; कार्यकर्ताओं से बोले राज ठाकरे, शिवसेना में वापसी पर सस्पेंस?

वायुसेना के अधिकारी ने कहा, 'एक बाइक पीछे से आई और हमारी कार रोक दिया। वह शख्स कन्नड़ में मुझे गालियां देने लगा। जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा तो कहा कि तुम DRDO वाले हो। उसने मेरी पत्नी को गाली दी, जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया।' बोस उसका सामना करने के लिए गाड़ी से उतर गए। तक तक बाइकर ने उनके माथे पर चाबी से हमला कर दिया। उसने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका, जो बोस के सिर पर जा लगा। बोस ने बताया, 'मेरी पत्नी मुझे वहां से ले गई। शिकायत दर्ज कराने के लिए हम पुलिस स्टेशन गए, लेकिन वहां कोई जवाब नहीं मिला।'

वीडियो रिकॉर्ड करते हुए अधिकारी ने क्या कहा

कार में वीडियो रिकॉर्ड करते हुए अधिकारी ने कहा, 'कर्नाटक अब ऐसा हो गया है! इस सच्चाई पर मुझे विश्वास नहीं होता। भगवान हमारी मदद करें। भगवान मुझे संयम दें कि मैं जवाबी कार्रवाई न करूं। अगर कल कानून-व्यवस्था हमारी मदद नहीं करती, तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा।' इस बीच, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर वायु सेना के अधिकारी के ऊपर हमला क्यों किया गया। क्या उकसावे की कोई कार्रवाई हुई थी? पीड़िता अधिकारी का बयान लेने की कोशिश की जा रही है। उनकी पत्नी से बात हो गई है और घटना के हालात का पता लगाने का प्रयास जारी है। इसके आधार पर पुलिस टीम की ओर से आगे का ऐक्शन लिया जाएगा।