Ex DGP Wife Claimed He Poisoned Her, made hostage, messages to an IPS officers WhatsApp chat group मुझे जहर दिया, बंधक बनाया; रिवॉल्वर कीजिए जब्त, पूर्व DGP की पत्नी ने IPS अफसरों को भेजे थे संदेश, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ex DGP Wife Claimed He Poisoned Her, made hostage, messages to an IPS officers WhatsApp chat group

मुझे जहर दिया, बंधक बनाया; रिवॉल्वर कीजिए जब्त, पूर्व DGP की पत्नी ने IPS अफसरों को भेजे थे संदेश

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की मौत के मामले में उनके बेटे ने अपने पिता की हत्या में अपनी मां और बहन की संलिप्तता का ‘गहरा संदेह’ जताया है, जिसके बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुMon, 21 April 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
मुझे जहर दिया, बंधक बनाया; रिवॉल्वर कीजिए जब्त, पूर्व DGP की पत्नी ने IPS अफसरों को भेजे थे संदेश

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या के मामले में नए-नए दावे और खुलासे हो रहे हैं। उनकी पत्नी और बेटी को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन पर पूर्व पुलिस अधिकारी पर चाकुओं से गोदकर हत्या करने का शक है। पूर्व डीजीपी के बेटे ने भी अपनी मां और बहन पर ही संदेह जताया है। इस बीच, ये बात सामने आई है, जिसमें पूर्व पुलिस प्रमुख की पत्नी पल्लवी ने अपने ही पति पर जहर देने का संदेह जताया है और कहा कि वह अपने घर में ही बंधक बनाकर रखी गई थी। पल्लवी ने यह भी आरोप लगाया कि शीर्ष पुलिस अधिकारी के लोग उनका पीछा करते थे।

NDTV की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने IPS अधिकारियों के एक व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे गए संदेशों में अपने पति और 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। उस संदेश में पल्लवी ने आरोप लगाया था कि उसे बंधक बना लिया गया है, इसलिए ओम प्रकाश का रिवॉल्वर तुरंत जब्त किया जाना चाहिए। उस संदेश में पल्लवी ने लिखा था, "मैं एक बंधक हूं। मैं जहां भी जाती हूं, ओमप्रकाश के एजेंटों की निगरानी में रहती हूं।"

घर के नौकरों से दिलवाते थे जहर: पल्लवी

एक अन्य संदेश में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 68 वर्षीय उनके पति ने उन्हें जहर दिया था। पल्लवी ने लिखा, "मैं उनसे सालों से अलग रहने के लिए कह रही हूँ, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैं जहाँ भी जाती हूँ, वह खाना और पानी में जहर देना शुरू कर देता है।" पल्लवी ने आरोप लगाया कि ओम प्रकाश घर के नौकरों से उनके खाने में जहर मिला देता था। पल्लवी ने ये भी आरोप लगाया है कि उनकी बेटी क्रुति भी पीड़ित थी और वह चुप नहीं बैठ सकती है।

क्रुति को उसकी माँ को एक साथ हिरासत में लिया गया है और पुलिस अब जंच कर रही है कि क्या उसने अपने पिता की हत्या में कोई भूमिका निभाई है। जांच से पता चला है कि पल्लवी सिज़ोफ्रेनिया और अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थीं। उनके बेटे ने भी अपनी पुलिस शिकायत में कहा है कि वह अवसाद से पीड़ित थीं। इसलिए संदेशों को सच नहीं माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें:पूर्व DGP ओम प्रकाश को बांधकर पत्नी ने ही चाकू से गोदा, बड़ी बेरहमी से हुई हत्या
ये भी पढ़ें:जब लंच कर रहे रहे थे पूर्व DGP, तभी पत्नी ने बोला हमला; मर्डर में तिहरा कनेक्शन
ये भी पढ़ें:कैसे हुई पूर्व DGP ओम प्रकाश की मौत? बेटे ने मानसिक रोगी मां को बताया जिम्मेदार
ये भी पढ़ें:कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, खून से लथपथ मिली लाश; हिरासत में पत्नी

चाकू मारने से पहले चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका

इस बीच, मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी ने कथित तौर पर उन्हें चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था। बिहार के रहने वाले 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास के भूतल पर खून से लथपथ मिला। सूत्रों ने कहा, "तीखी बहस के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था।"

मैंने राक्षस को मार दिया: पल्लवी

सूत्रों ने बताया कि प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को ‘वीडियो कॉल’ किया और कहा, ‘‘मैंने राक्षस को मार दिया है।’’ सूत्रों के अनुसार, दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। यह भी बताया जा रहा है कि इस अपराध के पीछे की एक वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद भी था।

पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों ने दावा किया कि जब वहां के पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने पुलिस थाने के सामने धरना दिया था। जांच में यह भी पता चला है कि पल्लवी को 'सित्जोफ्रेनिया' (एक गंभीर किस्म का मानसिक विकार) नामक बीमारी थी और वह उसकी दवा भी ले रही थी। प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे। उन्हें एक मार्च 2015 को कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।