कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या, खून से लथपथ मिली लाश; हिरासत में पत्नी
- कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश रविवार को हत्या हो गई। 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश की लाश खून से सनी हुई हालत में बरामद की गई।

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की रविवार को उनके बेंगलुरु स्थित आवास पर हत्या कर दी गई। 1981 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रहे ओम प्रकाश का शव खून से लथपथ हालत में घर के अंदर मिला। शुरुआती जांच में पुलिस को हत्या की आशंका है और शक की सुई उनकी पत्नी पर घूम रही है। घटना के वक्त पत्नी और बेटी घर में मौजूद थीं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस मामले पर बोलते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस ने कहा, “कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश, 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी की बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में हत्या कर दी गई। घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।”
खून से लथपथ मिला शव
ओमप्रकाश बेंगलुरु के जिस घर में रह रहे थे, वहां रविवार दोपहर को उनका शव बरामद हुआ। शुरुआती जांच में पता चला कि उस वक्त घर में उनकी पत्नी और बेटी मौजूद थीं। शव पर चोट के निशान थे, जिससे साफ है कि यह हत्या का मामला है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पत्नी ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने दरवाजा खोलने से मना कर दिया।
पत्नी पर गहराया शक
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त पत्नी और बेटी लिविंग रूम में थीं, जबकि ओमप्रकाश की लाश अंदर पड़ी थी। फिलहाल पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे घरेलू विवाद या मानसिक तनाव की संभावना को भी नकारा नहीं जा रहा है।
बिहार के चंपारण से थे ओमप्रकाश
68 वर्षीय ओमप्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अफसर थे और बिहार के चंपारण जिले के मूल निवासी थे। उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की थी। उन्हें 1 मार्च 2015 को कर्नाटक का डीजीपी नियुक्त किया गया था। अपने करियर में उन्होंने सख्त और ईमानदार अफसर की छवि बनाई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असली वजह सामने आएगी। बेंगलुरु पुलिस की एक विशेष टीम इस मामले की हर कोण से जांच कर रही है।