चार दिन सात घंटे बाधित रहेगी बिजली
Gangapar News - करछना क्षेत्र के घोड़ेडीह विद्युत उपकेंद्र में 33केवी लाइन का तार और पोल जर्जर हो गए हैं। इनकी मरम्मत 23 से 26 अप्रैल तक की जाएगी, जिसके कारण 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं...

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। करछना क्षेत्र के घोड़ेडीह विद्युत उपकेंद्र का 33केवी लाइन का तार व पोल जर्जर हो गया है। इसके मरम्मतीकरण का कार्य 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। इस दौरान उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी फीडरों के विद्युत आपूर्ति समयानुसार पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। जानकारी अवर अभियंता आकाश पांडेय ने देते हुए बताया कि इस दौरान बिजली घर में तार सहित अन्य उपकरणों की मरम्मत होगी। मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति नियमानुसार दी जाएगी। इस दौरान उपकेंद्र से जुड़े समस्त उपभोक्ता चार दिनों तक आवश्यक कार्य समय से पूरा कर लें। उऩ्होने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।