सड़क किनारे लावारिस खड़े वाहनों को हटाने पर जोर
-संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक में लिये गये कई निर्णय, सांसद सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता

-संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक में लिये गये कई निर्णय आरा, एक संवाददाता। सांसद सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न कारणों, सड़क सुरक्षा मानकों के क्रियान्वयन, ब्लैक स्पॉट की पहचान, हिट एंड रन और नॉन हिट एंड रन मामलों की अद्यतन स्थिति, आई-रेड व ई-डार पोर्टल की प्रगति, हेलमेट चेकिंग अभियान, ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने एवं निलंबन रिपोर्ट, गुड समैरिटन रिपोर्ट और सड़क सुरक्षा के चार-ई कार्य शिक्षा, प्रवर्तन, आपातकालीन देखभाल समेत इंजीनियरिंग के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर लावारिस पड़े वाहनों को सड़क से हटाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, ताकि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। सांसद की ओर से निर्देश दिया गया कि ब्लैक स्पॉट्स की जानकारी आम लोगों तक विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार के जरिए पहुंचाया जाये। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सड़क पर ब्लैक स्पॉट्स की सतत निगरानी कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया। आई-रेड व ई-डार पोर्टल की समीक्षा करते हुए डीएसपी व डीटीओ को सभी लंबित मामलों का शीघ्र अनुश्रवण एवं निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन, डीएम तनय सुलतानिया, डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह, सिविल सर्जन, डीइओ, सभी एसडीओ, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल आरा, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता, नगर पंचायत व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।