एसी फेल होने से क्रुद्ध यात्रियों ने किया हंगामा
बरौनी जंक्शन पर मौर्य एक्सप्रेस के एसी कोच में एसी फेल होने से यात्रियों ने हंगामा किया। यात्रियों का आरोप है कि गोरखपुर से खुलने के बाद कोच का कुलिंग बंद हो गया था। यात्रियों ने स्टेशन के रेलकर्मियों...

बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी मौर्य एक्सप्रेस के एसी कोच में एसी फेल होने के कारण आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बाद में यात्रियों को समझा-बुझाकर ट्रेन को बरौनी से गंतव्य के लिए रवाना कराया गया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रेन के गोरखपुर से खुलने के बाद एसी कोच ने कुलिंग करना बंद कर दिया। इसके बाद यात्रियों ने लगातार न सिर्फ कोच अटेंडेंट को बल्कि विभिन्न स्टेशनों पर वहां के रेलकर्मियों को इस समस्या से अवगत कराते रहे लेकिन हर स्टेशन पर बरौनी में इसकी व्यवस्था होने की बात कह ट्रेन को चलाया जाता रहा। ऐसे में यात्रा के दौरान रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।