100 ग्राम की जगह अब 30 ग्राम के गहनों से चल रहा काम
Prayagraj News - प्रयागराज में सोने की बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों की खरीदारी पर गहरा असर डाला है। पहले 100 ग्राम तक सोने की खरीदारी करने वाले परिवार अब केवल 30 से 50 ग्राम सोने के गहनों पर निर्भर हैं। बाजार में हल्के...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सोने की आसमान छूती कीमतों ने आम ग्राहकों की जेब पर गहरी मार की है। जिन परिवारों में पहले शादियों में 100 ग्राम तक सोने के गहनों की खरीदारी होती थी, वहां अब महज 30 से 50 ग्राम में ही काम चलाया जा रहा है। बाजार में भारी गहनों की मांग लगभग खत्म हो चुकी है।
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह के मुताबिक पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि सहालग के मौसम में भी बाजार में सन्नाटा है। उन्होंने बताया कि अब लोग पुराने गहनों की पॉलिश करवा कर या उन्हें कटवाकर हल्के जेवर तैयार करवा रहे हैं, ताकि विवाह की रस्में पूरी की जा सकें।
ग्राहक अब बाली, पायल, बिछिया, अंगूठी जैसी सामान्य चीजों की खरीदारी से भी बच रहे हैं। जो लोग आ भी रहे हैं, वे पुराने जेवर बेचकर या उनकी अदला-बदली कर शादियों की औपचारिकताएं निभा रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सलाह दी कि अगर कोई ग्राहक भविष्य के लिए ज्वेलरी खरीदना चाहता है, तो मौजूदा भावों पर ही निवेश करना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय हालात के चलते आने वाले समय में सोने की कीमतों में और इजाफा संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि हर ग्राहक को खरीदारी करते समय यूआईडी कोड चेक करना चाहिए और पक्का बिल जरूर लेना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।