Grand Entrance Festival Celebrated at Sukharau Inter College with Warm Welcome for New Students नव प्रवेशी छात्रों का किया स्वागत, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsGrand Entrance Festival Celebrated at Sukharau Inter College with Warm Welcome for New Students

नव प्रवेशी छात्रों का किया स्वागत

नगर निगम के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज सुखरौ में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नव प्रवेशी विद्यार्थियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने छात्रों को मेहनत करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारTue, 22 April 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
नव प्रवेशी छात्रों का किया स्वागत

नगर निगम के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज सुखरौ में प्रवेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नव प्रवेशी विद्यार्थियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साहित्यकार अनुसूया प्रसाद डंगवाल, राजेंद्र प्रसाद पंत, महेंद्र अग्रवाल, पार्षद नीरूबाला खंतवाल व प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह रावत ने किया। तत्पश्चात नव प्रवेशी छात्रों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। वक्ताओं ने नव प्रवेशी छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले निर्धन व मेधावी छात्रों की सहायता करने का आश्वासन भी दिया। प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह रावत ने बताया कि विद्यालय में अब तक लगभग 50 छात्र-छात्रा प्रवेश ले चुके हैं, जो उनके लिए हर्ष की बात है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष के पीआरओ मनीराम शर्मा, विधायक प्रतिनिधि अनिल बहुगुणा और पीटीए अध्यक्ष किरन देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।