गुजरात में रिहायशी इलाके में गिरा ट्रेनी विमान, हादसे में पायलट की मौत; जलकर खाक हुआ प्लेन
- गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार को एक छोटा ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में विमान के पायलट की मौत हो गई। यह हादसा दिन में करीब 12.30 बजे हुआ।

गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार दोपहर को एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान रिहायशी इलाके में जाकर गिरा और उसमें आग लग गई। इस दौरान उसमें सवार एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेनी एयरक्राफ्ट विमान उड़ाने का प्रशिक्षण देने वाली एक निजी एविएशन (विमानन) अकादमी का था और पहले यह एक पेड़ पर गिरा और फिर इसके बाद एक खुले प्लॉट में पहुंच गया, तभ उसमें आग लग गई।
अमरेली के पुलिस अधीक्षक संजय खराट ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। इस दौरान यह विमान अज्ञात कारणों से एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे कि उसमें सवार ट्रेनी पायलट की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेनी विमान दिल्ली स्थित एक विमानन अकादमी का था, जो कि अमरेली हवाई अड्डे से पायलट प्रशिक्षण प्रदान करती है। आगे उन्होंने बताया कि विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और उसमें पायलट अकेला सवार था।
खराट ने कहा, 'अमरेली हवाई अड्डे से संचालित होने वाली एक विमानन अकादमी के प्रशिक्षक विमान ने एक पुरुष ट्रेनी पायलट के साथ हवाई अड्डे से ही उड़ान भरी थी, तभी कुछ देर बाद अचानक यह विमान एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अकेले उड़ान भर रहे ट्रेनी पायलट की मौत हो गई, जबकि विमान जलकर खाक हो गया।' उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में किसी और अन्य के घायल होने की खबर नहीं है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शास्त्री नगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और वह लपटों में घिर गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज करने और दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
उधर फायर ब्रिगेड अधिकारी एससी गढ़वी ने कहा कि विमान दुर्घटना और विमान में आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन दल की चार टीमें शास्त्रीनगर पहुंचीं। आगे उन्होंने कहा, 'हालांकि विमान एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन कोई और घायल नहीं हुआ क्योंकि यह पहले एक पेड़ पर गिरा और फिर एक खुले भूखंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमारी टीमों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।