काव्य संग्रह का विमोचन किया
नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर के ज्ञानवृक्ष स्कूल में भगवान चंद्र देवलियाल की काव्य संग्रह 'ओजस' का लोकार्पण हुआ। प्रोफेसर उमेश ध्यानी ने कवि के आगमन का स्वागत किया, जबकि चक्रधर कंडवाल ने कविताओं की सरल...

नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर स्थित ज्ञानवृक्ष स्कूल में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में रसायन शास्त्र के अध्यापक और कवि भगवान चंद्र देवलियाल के काव्य संग्रह ओजस का लोकार्पण किया गया। पुस्तक की समीक्षा करते हुए भक्त दर्शन पीजी कॉलेज जहरीखाल के प्रोफेसर उमेश ध्यानी ने कहा कि रसायन शास्त्र के अध्यापक का काव्य क्षेत्र में आगमन स्वागत योग्य है।आकाशवाणी के सेवानिवृत्ति निदेशक चक्रधर कंडवाल ने पुस्तक की समीक्षा करते हुए कहा कि रचनाकार भगवान चंद्र की कविताएं हमें जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने का अवसर प्रदान करती हैं, वहीं पुस्तक की भाषा सरल है। उनकी कविता में राष्ट्रीयता का तत्व विद्यमान है। कार्यक्रम में सुरेंद्र लाल आर्य, स्कूल संचालक प्रशांत कुकरेती, ज्योत्सना कुकरेती, ललन बुड़ाकोटी, विजेंद्र नेगी और प्रवेश नवानी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।