मारपीट, लड़कियों से करता है बातें, अब क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी ने किया घरेलू हिंसा का केस
- यूपी में मोहम्मद शमी के अब क्रिकेटर अमित मिश्रा की मुश्किलें बढ़ी हैं। अमित मिश्रा की पत्नी ने उन पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पत्नी गरिमा ने कोर्ट में घरेलू हिंसा केस कर दिया है। मारपीट और लड़कियों से बातचीत करने का आरोप लगाया है।

यूपी में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बाद अब क्रिकेटर अमित मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पत्नी गरिमा तिवारी ने अमित मिश्रा पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। क्रिकेटर और पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अमित मिश्रा और उनके घर वालों पर पत्नी ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। पत्नी प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट और लड़कियों से बातचीत करने का आरोप लगाया है। कानपुर में पत्नी गरिमा ने कोर्ट में घरेलू हिंसा का प्रार्थना पत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम की कोर्ट में दिया है। इस मामले में कोर्ट ने पति समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख तय की है।
मामले में अधिवक्ता करीम अहमद सिद्दीकी के मुताबिक बिरहाना रोड फीलखाना निवासी गरिमा तिवारी की ओर से कोर्ट में घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत प्रार्थना पत्र देकर परिवाद दर्ज करने की मांग की थी। अधिवक्ता ने बताया कि इस मामले में परिवाद दर्ज हो गया है।
गरिमा का आरोप है कि परिवार वाले दहेज में होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जिसके बाद उनके माता-पिता ने ढाई लाख रुपये दिए। दहेज में कार और पूरा पैसा न मिलने पर क्रिकेटर अमित उनके साथ मारपीट करते थे। आरोप यह भी है कि पति अन्य लड़कियों से भी इंस्टाग्राम पर बात करते थे।
उधर, अमित मिश्रा का भी बयान आया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पत्नी की हरकतों से परेशान होकर उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है। अगले माह छह मई को इस मामले की सुनवाई कोर्ट में होनी है। अमित मिश्रा लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। अमित मिश्रा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 150 से अधिक विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में राजस्थान रायल्स के लिए खेले हैं। वर्तमान में वह क्रिकेट से दूर हैं और कानपुर में ही भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं।