मोहम्मद शमी की पत्नी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, क्रिकेटर पर लगाए हैं ये संगीन आरोप
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी मंगलवार को देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंच गई। वह चाहती हैं कि मोहम्मद शमी को गिरफ्तार किया जाए। पति-पत्नी का विवाद लंबे समय से चल रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच जारी विवाद अब एक और नए मोड़ पर पहुंच गया है। हसीन जहां ने मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसने स्थानीय अदालत द्वारा जारी शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने 28 मार्च 2023 को सेशन कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा था। हाई कोर्ट के इसी फैसले को शमी की पत्नी ने चुनौती दी है।
मोहम्मद शमी की पत्नी ने अपने वकील दीपक प्रकाश, नचिकेता वाजपेयी और दिव्यांगना मलिक वाजपेयी के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिसमें पहले की तरह आरोप लगाया गया है कि शमी उनसे दहेज की मांग करते थे। इसके अलावा हसीन ने शमी पर वेश्याओं के साथ अवैध विवाहेतर यौन संबंधों (extra-marital sexual affairs) में लगातार शामिल होने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि शमी ने ऐसा बीसीसीआई द्वारा उपलब्ध कराए गए होटल के कमरों में टीम इंडिया के दौरों के दौरान किया है। हसीन का आरोप है कि वे आज तक ऐसा कर रहे हैं।
याचिका के अनुसार, 29 अगस्त 2019 को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अलीपुर द्वारा शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मोहम्मद शमी ने उक्त आदेश को सत्र न्यायालय के समक्ष चुनौती दी, जिसने 9 सितंबर 2019 को गिरफ्तारी वारंट और आपराधिक मुकदमे की पूरी कार्यवाही पर रोक लगा दी। इसके बाद शमी की पत्नी ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया, लेकिन राज्य की सबसे बड़ी अदालत से उनके पक्ष में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ। यही कारण है कि अब उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
न्यूज एजेंसी एनआई की मानें तो उन्होंने कहा कि विवादित आदेश स्पष्ट रूप से कानून में गलत है, जो उनके स्पीडी ट्रायल के अधिकार का घोर उल्लंघन है। शमी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका में चिंता जताई कि कानून के तहत मशहूर हस्तियों के लिए कोई विशेष उपचार नहीं होगा। विशेष रूप से, इस मामले में पिछले 4 वर्षों से ट्रायल आगे नहीं बढ़ा है। बता दें कि शमी इस समय आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं और वे अगले महीने इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए जाने वाले हैं।