श्री रूद्र महायज्ञ : एक किमी लंबी निकली कलश शोभा यात्रा
-हजारों भक्तों संग कई हाथी-घोड़े व ऊंट शोभा यात्रा में रहे शामिल, बनारस-वृंदावन व मथुरा के कलाकार रात में करेंगे रामलीला व रासलीला

-हजारों भक्तों संग कई हाथी-घोड़े व ऊंट शोभा यात्रा में रहे शामिल -बनारस-वृंदावन व मथुरा के कलाकार रात में करेंगे रामलीला व रासलीला जगदीशपुर , निज संवाददाता । जगदीशपुर नगर के बाबा योगेश्वर नाथ शिव मंदिर शिवजी पोखर के समीप सोमवार से नौ दिवसीय श्री श्री रूद्र महायज्ञ शुरू हुआ। इसके पूर्व एक किमी लंबी कलश शोभा यात्रा निकली। जुलूस के रूप में यज्ञ स्थल से हजारों महिला- पुरुष कलश लेकर नेशनल हाइवे 319 होते हुए नया टोला मोड़, बाजार रोड, थाना रोड, कोतवाली, सदर बाजार, चौरस्ता, मंगरी चौक, झांझरिया पोखरा, डीएम रोड होते हुए शिवजी पोखरा पहुंचे। इसमें श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बन रहा। जुलूस में हाथी-घोड़े व ऊंट सहित कई तरह की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। महंत रामजीवन दास जुलूस में शामिल हो माहौल को भक्तिमय बनाये रखे। बताया गया कि संध्या में प्रसिद्ध कथा वाचक की ओर से कथा वाचन व बनारस, वृंदावन और मथुरा से आये कलाकारों की ओर से रात में रामलीला और रासलीला की प्रस्तुति की जाएगी। यज्ञ मंडप के आसपास मेले जैसा दृश्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।