कैनवास पर दिखे प्रकृति, संवेदनाओं के रंग
Agra News - आगरा कॉलेज के चित्रकला विभाग में तीन दिवसीय कला कार्यशाला का समापन हुआ। इस अवसर पर एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने अद्भुत चित्रों के माध्यम से कला के विविध रूपों को प्रस्तुत किया।...

आगरा कॉलेज के चित्रकला विभाग में चल रही तीन दिवसीय कला कार्यशाला का समापन हुआ। इस मौके पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्रों ने मनमोहक चित्रों के माध्यम से कला के विविध रूपों को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सीके गौतम और डॉ. सुनीता यादव ने किया। डॉ. सीके गौतम ने छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शोधार्थी लक्ष्मीकांत भार्गव ने वाटर कलर के माध्यम से प्रकृति के अनुपम सौंदर्य का सुंदर चित्रण किया। एमए की छात्रा कोमल ने राधा-कृष्ण के प्रेम और सौंदर्य को अपने चित्र के माध्यम से व्यक्त किया। भावना कर्दम ने नारी के कोमल स्वरूप, आरती ने भगवान गणेश के विराट रूप, रीना कुमारी ने राधा-कृष्ण, कीर्ति शर्मा ने कृष्ण के योगी रूप, तमन्ना कुरैशी ने मीरा के कृष्ण प्रेम को अत्यंत भावपूर्ण ढंग से चित्रित किया। उप प्राचार्य प्रो. पीबी झा ने कहा कि कला विद्यार्थियों के जीवन को व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करती है। प्रो. एके सिंह, शोधार्थी दीप सिंह, शशि प्रभा, संदीप, दीपा, केके, डालचंद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।