भारत सरकार ने नगर निगम के कार्यों को सराहा
Agra News - भारत सरकार ने आगरा नगर निगम द्वारा फाइव आर पहल की सराहना की है, जो कचरे से सृजनशीलता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में, यह अभियान कचरे को कम करने और...

फाइव आर पहल के माध्यम से आगरा नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की भारत सरकार ने ट्वीट कर सराहना की है। कहा गया है कि फाइव आर अभियान के तहत कचरे से सृजनशीलता और पर्यावरणीय संरक्षण के लिए जो कार्य आगरा नगर निगम के द्वारा किये जा रहे हैं वे काबिले तारीफ हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में फाइव आर (रिड्यूज, रीयूज, री साइकिल, रिकवर और रिफ्यूज) के सिद्धांत पर आधारित यह अभियान न केवल कचरे को कम करने की दिशा में प्रभावी साबित हो रहा, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को बनाये रखने में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि कचरे से सृजनात्मकता की प्रक्रिया ने न केवल शहर की सूरत को बदलने का कार्य किया है, बल्कि ताजनगरी के वाशिंदों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भी संचार किया है। नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मिलने वाले बेकार के सामान से उपयोगी वस्तुओं तथा कपड़े के थैले, खिलौने, मैट आदि के अलावा अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जाने वाली ड्राइव के दौरान उतारे जाने वाले होर्डिंग, बैनर, विज्ञापन पटों और पुराने टायरों के माध्यम से वेस्ट टू वंडर के तहत सुंदर आकृतियां बनाकर नगर के विभिन्न स्थानों और पार्कों में स्थापित कराई जा रही हैं। ये शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने का कार्य कर रही हैं। सिंगिल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर नगर के कई बाजारों को अब तक जीरो वेस्ट बाजार घोषित किया जा चुका है। सूखे नारियल के कचरे का संग्रहण कर वेस्ट मैनेजमेंट फैसिलिटी सेंटर तक परिवहन कर प्रसंस्करण के लिए पहुंचाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।