साईं टेस्ट टीबी उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा: सिविल सर्जन
फोटो संख्या एक: सोमवार को यक्ष्मा केंद्र सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में मौजूद सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार व अन्य

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला यक्ष्मा केंद्र के सभागार में सोमवार को साईं टेस्ट का प्रशिक्षण सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम, सीएचओ, एसटीएस, एसटीएलएस, एलटी और जिला यक्ष्मा केंद्र के कर्मियों को दिया गया। प्रशिक्षण जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर रामसुंदर सिंह और सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने दिया। प्रशिक्षण में सहयोग एसडीपीएस जितेंद्र कुमार, एसटीएस कन्हैया कुमार, लेबोरेटरी सुपरवाइजर अरविंद कुमार अग्रवाल ने किया। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि यह प्रशिक्षण टीबी उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पल्मोनरी टीबी के धनात्मक के संपर्क में आने वाले लोगों का यह जांच किया जाता है। जांच में धनात्मक पाए जाने पर तब प्रीवेंटिव थेरेपी दिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि टीबी के संक्रमण को कम करते हुए यक्ष्मा उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। सिविल सर्जन ने बताया कि यक्ष्मा उन्मूलन के क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगा। यह आवश्यक है कि इसका सही तरीके से क्रियान्वयन पूरे जिले स्तर पर हो। प्रशिक्षण में आए सभी कर्मी इसका मनोयोग से अनुपालन करें।
उन्होंने बताया कि समय और परिस्थिति के हिसाब से किसी भी स्वास्थ्य कार्यक्रम में समय-समय पर बदलाव होता है। उसमें नए-नए तरीके जोड़े जाते हैं। आज के दिनों में टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। बस यह जरूरी है कि सही समय पर उसकी जांच हो। साथ ही दवा नियमित तरीके से लिया जाए। उसमें सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है लोगों को उसे लेकर जागरूक किया जाए। मौके पर डीपीसी यक्ष्मा डॉ. पुरूषेश्वर मिश्र, पीपीएम समन्वयक मो नुरुल्लाह अंसारी, लेखापाल निशांत कुमार सिन्हा, एलटी विश्वास कुमार शर्मा सहित यक्ष्माकर्मी उपस्थित थे।
टीबी संक्रमित लोगों का इलाज कराएं
सिविल सर्जन ने कहा कि टीबी के कोई एक भी लक्षण पाए जाने पर संबंधित संक्रमित लोगों का इलाज अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कराएं। इतना जरूरी है कि सभी लोग टीबी के सामान्य लक्षणों से अवगत हों। जांच केंद्र के बारे में पूरी जानकारी हो। आम लोगों का भी दायित्व बनता है की बीमारी को छुपाएं नहीं। लक्षण देखने के तुरंत ही बात नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर संबंधित कर्मी और चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर अपनी बात बताएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।