छात्रों को माला पहनाकर किया स्कूल में स्वागत
झबरेड़ा, संवाददाता। कस्बा स्थित बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को प्रवेशोत्सव बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के लिए प
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को प्रवेशोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक संस्कृत शिक्षा उत्तराखण्ड एवं संयुक्त निदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखण्ड डॉ. आनन्द भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मौ. मेराज अहमद पहुंचे। नव प्रवेशित छात्राओं को माला पहनाकर, केक काटकर व मिष्ठान खिला कर स्वागत किया गया। छात्राओं को शिक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों को सोशल मीडिया से दूर होकर पढ़ाई की अपील की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भी सभी को प्रतिभाग करना चाहिए। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां छात्रों ने नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति से सभी का दिल जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।