प्रतियोगिता से पुलिसकर्मियों की कुशलता को परखा
गाजियाबाद में एनडीआरएफ की अकादमी में पहली राष्ट्रीय सीएसएसआर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आठ राज्यों के लगभग 200 पुलिसकर्मी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन एनडीआरएफ के महानिदेशक...

गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की आठवीं अकादमी में प्रथम राष्ट्रीय सीएसएसआर (कॉलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में आठ राज्यों की पुलिस के लगभग 200 जवान हिस्सा ले रहे हैं। पहले सोमवार को आपदा के दौरान पुलिसकर्मियों की कुशलता को परखा गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एनडीआरएफ के महानिदेशक पीयूष आनंद ने किया। उन्होंने बताया कि भारत के अधिकांश हिस्से ऐसे हैं, जो भूकंप और प्राकृतिक आपदा को लेकर अति संवेदनशील क्षेत्र की श्रेणी में आते हैं। इसीलिए एनडीआरएफ की टीम समय-समय पर एसडीआरएफ की टीमों को ट्रेनिंग देती है। जिसमें जवानों को हर मुश्किल हालात से लड़ने के लिए तैयार किया जाता है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत पहले एनडीआरएफ द्वारा विभिन्न स्टेट की एसडीआरएफ टीम को ट्रेंड किया जिसमें देश के विभिन्न राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों से 30 टीमों ने प्रतिभाग किया था। इनमें से आठ टीमों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।