पाँच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी सीपीआईएम
पाँच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी सीपीआईएमपाँच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी सीपीआईएमपाँच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी सीपीआईएम

पाँच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी सीपीआईएम नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय पर सीपीआईएम ने गुरुवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जिला कमेटी सदस्य जनार्दन प्रसाद ने बताया कि यह प्रदर्शन देश और राज्य में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है। देश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, जिससे आम जनता प्रभावित हो रही है। उन्होंने सरकार से इन मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मनरेगा में पारदर्शिता लाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।