Tragic Accidents Lead to Death of Two Young Boys in Sheikhpura शेखपुरा 01, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Accidents Lead to Death of Two Young Boys in Sheikhpura

शेखपुरा 01

शेखपुरा में दो अलग-अलग हादसों में दो बालकों की डूबने से मौत हो गई है। गिरिहिंडा में 10 साल का आशीष कुमार शौचालय की टंकी में गिर गया, जबकि उखदी गांव में 11 साल का बालक गड्डे में डूब गया। दोनों घटनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 21 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 01

शौचाालय की टंकी में गिरने से 10 साल के मासूम की मौत शहर के गिरहिंडा में ननिहाल में हुआ हादसा उखदी में गड्डे में डूबने से बालक की मौत शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता दो अलग - अलग हादसों में डूबने से दो बालक की मौत हो गई है। पहला हादसा शहर के गिरिहिंडा में हुआ जहां एक निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में गिरने से 10 साल के मासूम आशीष कुमार की मौत हो गई है। मृतक सूरेश साव का बेटा है जो ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। मृतक बालक अपने मां और पिता का एकलौता संतान है और पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है। रविवार की दोपहर को बालक गेदं निकालने के दौरान पानी भरे इस शौचालय की टंकी में जा गिरा। देर शाम को जब परिजन बालक की तालाश करने लगे तो शौचालय की टंकी के पास बालक का चप्पल देखकर टंकी में बालक की खोज शुरु हुई। टंकी से बालक के शव को बरामद किया गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बालक की मौत पर परजिनों में कोहराम मच गया है। बालक का ननिहाल पचना गांव में कृष्ण साव के यहां है जो गिरहिंडा में भी मकान बना रहे है। बालक के पिता अपने ससुराल में ही रहते थे। वही डूबने से मौत का दूसरा मामला जयरामपुर थानाक्षेत्र के उखदी गांव में हुआ है। रविवार को अवकाश रहने के कारण बालक अपने दोस्तों के साथ गांव के ईंट चिमनी पर खेल रहा था। इसी बीच बबलु चैधरी का 11 साल का पुत्र समीप के गड्डे में नहाने चला गया। अधिक पानी रहने के कारण बालक डूब गया। देर शाम को जब परिजन बालक की तालाश करते - करते गड्डे के पास पहुंचे तो बालक का कपड़ा मिला। इसके बाद बालक के शव को गड्डे से निकाला गया। बाद में बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वही इस हादसे के बाद परिजनों का रो - रोकर हाल बेहाल हे तो पूरे गांव में शोक की लहर है। 2 डीएम व डीएओ को ज्ञापन देकर किसानों को मुआबजा दिलाने की मांग जिला पार्षद प्रतिनिधि ने कहा स्थानीय जनप्रतिनिधि को साथ लेकर क्षति का हो आकलन कहा आंधी और बारिश से किसानों को भयंकर नुकसान शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शेखपुरा पश्चिमी के जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन सिंह ने डीएम आरिफ अहसन और डीएओ सुजाता कुमारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों को मुआबजा देने की मांग की है। ज्ञापन सौपंने आये पूर्व पार्षद ने कहा कि 10 अप्रैल को आये तेज आंधी ओर बारिश में फसल की भारी क्षति हुई थी। बची खुची कसर उसके बाद हुई चार दिन की बारिश ने पूरी कर दी। पूर्व पार्षद ने कहा कि खासकर खखड़ा गांव में पान की पूरी फसल चैपट हो गई है। प्याज उत्पादक किसान तो पूरी तरह से बर्बाद हो गये है। पूर्व पार्षद ने कहा कि फसल क्षति का आकलन कार्यालय में ही बैठकर कर लिया जाता है इस कारण से सही किसान को मदद नहीं मिल पाती है। चंदन सिंह ने फसल क्षति के आकलन के समय स्थानीय जनप्रतिनिधि को रखा जाय ताकि सही से आकलन हो और सही किसान को मदद मिल सके। इस विपदा की घड़ी में पूर्व पार्षद ने डीएओ से और अधिक सक्रिय होने की अपील की गई है। सौंपे गये ज्ञापन पर डीएम ने क्षति का आकलन कर सरकार को रिपोर्ट देने की बात कही है। 3 बच्चों के विवाद में मारपीट, दो घायल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता कसार थानाक्षेत्र के चोरवर गांव में बच्चों के विवाद में दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल दपंति नीलम देवी और इसके पति गोरलाल यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संवंध में घायल गोरेलाल यादव के द्वारा अपने बड़े भाई और भौजाई के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है।बताया जाता है कि गोरलाल यादव की पुत्री खेलने के दौरान अपने चाचा के घर चली । पहले से ही चल रहे विवाद के कारण चाची ने बालिका को घर से निकाल दिया। इसी को लेकर दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई है। 4 धंधेबाज सहित सात पियक्कड़ व तीन वारंटी गिरफ्तार शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिला के विभिन्न थानाक्षेत्र में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में चुलाई शराब के साथ धंधेबाज, सात पियक्कड़ और तीन वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी शहर के गिरहिंडा चैक पर बाइक से तीन लीटर चुलाई शराब के साथ कुंदन कुमार को पकड़ा गया है। युवक को जेल भेज दिया गया है और बाइक को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा सात पियक्कड़ को और तीन वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है। 5 बाइक हादसे में घायल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के खांडपर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनाथ मेहता बाइक हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार बाइक के नीचे अचानक कुता आ जाने के कारण बाइक से सड़ पर जा गिरे। इस हादसे में मेहता के सिर और शरीर में गंभीर चोट लगी है। घायल का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।